मच्छर जनित लारवा पाए जाने पर इलाके के मुखि या एवं अधिकारी पर लगेगा जुर्माना


पूरे जनपद में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है। उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि पूरे जनपद में प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार तथा अन्य सरकारी कार्यालयों एवं अर्ध सरकारी कार्यालयों में यदि कहीं पर भी मच्छर जनित लारवा पाया जाए तो उन्हें नोटिस जारी नहीं किया जाएगा और सीधे वहां के मुखिया अधिकारी पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में व्यापक स्तर पर जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा अभियान चलाकर यह कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देश आज कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित विकास कार्यक्रमों की बैठक करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

Share