ग्रेटर नोएडा में सिडबी कार्यलय बंद होने स े उद्योग जगत में काफी रोष , सांसद को लिखा पत्र

ग्रेटर नोएडा से सिडबी कार्यालय बंद होने के खिलाफ सूक्ष्म ,लघु एवं मध्यम उद्योगों के व्यापारियों में काफी रोष देखने को मिल रहा है | आपको बता दे की ग्रेटर नोएडा इलाके से सिडबी कार्यलय को बंद करवा दिया है | जिसके कारण

सूक्ष्म ,लघु एवं मध्यम उद्योगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | जिसको देखते हुए ग्रेटर नोएडा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा को पत्र लिखा | साथ ही सिडबी कार्यालय बंद होने के मामले में आईआईए के चैयरमेन एसपी शर्मा का कहना है की ग्रेटर नोएडा के इलाके में सिडबी का कार्यलय खुलने से स्थानीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों को वित्तीय सहायता लेने में काफी आसानी हुई | वही गौतम बुद्ध नगर के छोटे व मध्यम व्यापारियों को इसका लाभ भी मिला | साथ ही कुछ सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्योगों के व्यापारियों ने सिडबी द्धारा

वित्तीय सहायता प्राप्त करके उन्होंने अपना विस्तार किया और कई वित्तीय सहायता हेतु आवेदन भी दिए गए , लेकिन जब सुचना मिली की सिडबी कार्यलय बंद होने जा रहा है | जिससे व्यापारियों में काफी रोष है | अगर उनकी माँगे नहीं मानी गई तो शीघ्र ही व्यापक आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा |

Share