मुख्यमंत्री युवा बेरोजगार योजना के तहत य ुवाओ को मिलेगा ऋण

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जनपद के समस्त शिक्षित युवा बेरोजगारों का आहवान करते हुये उन्हें जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री युवा बेरोजगार योजना के तहत जनपद के शिक्षित युवा बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण दिया जायेगा, ताकि उनके द्वारा अपना व अपने परिवार का आर्थिक विकास किया जा सकें और ज्यादा से ज्यादा युवाआंे को स्वरोजगार से जोड़ा जा सकें।

मुख्यमंत्री युवा बेरोजगार योजना के तहत पात्रता रखने वाले व्यक्तियों के लिए आवेदन की तारीख को 5 मई 2018 से बढाकर 15 मई, 2018 कर दिया गया है। उन्हांेने यह भी बताया कि 5 लाख रूपये तक की सीमा के ऋणी व रेडीमेट गारमेन्टस योजना के लाभार्थियों को उक्त योजना में वरीयता प्रदान की जायेगी। अतः उक्त योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला उधोग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र गौतमबुद्धनगर में हैल्प डैस्क स्थापित किया गया है, जहाॅ पर किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकतें है।

Share