जिलाधिकारी ने बिना पंजीकरण संचालित होटल, गेस्ट हाउस एवं पीजी पर मंगा जनता से फीडबैक

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि होटल, गेस्ट हाउस एवं पीजी के संचालन हेतु सराय एक्ट में पंजीकरण कराया जाना आवश्यक है। जनपद में मात्र 37 व्यक्तियों के द्वारा होटल, गेस्ट हाउस एवं पीजी का इस एक्ट के तहत पंजीकरण कराया गया है। जिसकी सूची डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक पहुंचाई जा रही है। जिलाधिकारी ने जनसामान्य का आह्वान करते हुए बिना पंजीकरण के चल रहे होटल, गेस्ट हाउस एवं पीजी के संबंध में फीडबैक चाही है। इस संबंध में कोई भी आम नागरिक जिला प्रशासन, डीएम वार रूम तथा नगर मजिस्ट्रेट नोएडा को जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं, ताकि उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित की जा सके। जानकारी देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा और संबंधित गेस्ट हाउस, होटल एवं पीजी के स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Share