ग्लैंडर्स एंड फारसी बीमारी को लेकर एक दिव सीय कार्यशाला का आयोजन

ग्लैंडर्स एंड फारसी बीमारी के बाबत एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा विगत दिवस प्रातः 11:00 बजे विकास भवन के सभागार में दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में जनपद गौतम बुद्ध नगर में पदस्थ समस्त उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी एवं पैरावेट द्वारा भाग लिया गया ।सर्वप्रथम मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के द्विवेदी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।

मुख्य विकास अधिकारी ने आए हुए समस्त अधिकारियों को इस बीमारी की भयावहता एवं व्यापकता को देखते हुए पशुपालन विभाग द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा की तथा शासन से हर संभव सहयोग का वादा किया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मेअश्व प्रजाति की सख्या लगभग 1272 है। जिसमें से 517 पशुओं का सीरम सैंपल एकत्र कर मंडली प्रयोगशाला भिजवाया गया वहां से राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार में परीक्षण कराया गया। जनपद में 4 सैंपल पॉजिटिव पाये गये।

उनका वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण कराया गया। तत्पश्चात ब्रुक्स हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर अंकुश एवं आनंद प्रकाश द्वारा इस बीमारी के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया तथा सैंपल कलेक्शन की विस्तृत जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों द्वारा अपनी समस्याओं का निराकरण किया गया अंत में सायं 4:00 बजे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा आए हुए समस्त अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर एक दिवसीय कार्यालय का समापन किया गया।

Share